MOST IMP QUESTION FOR INDIAN CONSTITUTION (भारतीय संविधान) PART 3
MOST IMP QUESTION FOR INDIAN CONSTITUTION(भारतीय संविधान) 3/4
प्रश्न 61- संविधान के किस भाग में मूल अधिकारों का उल्लेख मिलता है।
उत्तर - भाग - 3 ।
प्रश्न 62- संविधान के किस भाग में नागरिकता का वर्णन है।
उत्तर - भाग - 2 ।
प्रश्न 63- मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस भाग में है।
उत्तर - भाग - 4 (क) ।
प्रश्न 64- भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद है।
उत्तर - 444 ।
प्रश्न 65- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा ।
उत्तर - अनुच्छेद - 1 ।
प्रश्न 66- किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है।
उत्तर - अनुच्छेद 5 - 11 ।
प्रश्न 67- किस अनुच्छेद में नागरिकता सम्बन्धी प्रवधान है।
उत्तर - अनुच्छेद 5 - 11 ।
प्रश्न 68- संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है।
उत्तर - अनुच्छेद - 19 (1) ।
प्रश्न 69- संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है।
उत्तर - अनुच्छेद - 29 ।
प्रश्न 70- किस अनुच्छेद के अर्न्तगत सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 32 ।
प्रश्न 71- संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है।
उत्तर - अनुच्छेद 36 - 51 ।
प्रश्न 72- किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते है।
उत्तर - अनुच्छेद - 75 ।
प्रश्न 73- महान्यावादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है।
उत्तर - अनुच्छेद - 76 ।
प्रश्न 74- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 108 ।
प्रश्न 75- संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई ।
उत्तर - अनुच्छेद - 110 ।
प्रश्न 76- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 123 ।
प्रश्न 77- किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 280 ।
प्रश्न 78- संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है।
उत्तर - अनुच्छेद - 300 (क) ।
प्रश्न 79- अनुच्छेद - 356 का सम्बन्ध किससे है।
उत्तर - राष्ट्रपति शासन से ।
प्रश्न 80- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है।
उत्तर - अनुच्छेद 40 ।
प्रश्न 81- संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्बन्ध किस से है।
उत्तर - महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतनभत्तों से ।
प्रश्न 82- कौन सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है ।
उत्तर - आठवीं अनुसूची ।
प्रश्न 83- दल बदल के अआधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण किस अनुसूची में है।
उत्तर - 10 वीं अनुसूची ।
प्रश्न 84- संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नही है।
उत्तर - मणिपुर ।
प्रश्न 85- किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है।
उत्तर - तमिलनाडु ।
प्रश्न 86- भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची राज्य के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का व्यौरा देती है।
उत्तर - पहली अनुसूची ।
प्रश्न 87- भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई ।
उत्तर - प्रथम संशोधन द्वारा ।
प्रश्न 88- किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है।
उत्तर - अनुच्छेद - 63 ।
प्रश्न 89- समवर्ती सूची किस राज्य से सम्बन्धित नहीं है।
उत्तर - जम्मू कश्मीर से ।
प्रश्न 90- संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ।
उत्तर - 47 विषय ।
दोस्तों आप को हमारी POST अच्छी लगी तो SHARE करे | आप के सुझाव हमें COMMENT के जरिये दे हम आपकी सुझाव का स्वागत करते है |
Comments
Post a Comment