MOST IMP QUESTION FOR INDIAN CONSTITUTION (भारतीय संविधान) PART 4
MOST IMP QUESTION FOR INDIAN CONSTITUTION (भारतीय संविधान) 4/4
उत्तर - 66 विषय ।
प्रश्न 92- वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय है।
उत्तर - 97 विषय ।
प्रश्न 93- किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन केबारे में प्रावधान है।
उत्तर - छठी अनुसूची में ।
प्रश्न 94- भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है।
उत्तर - राज्यों का संघ ।
प्रश्न 95- भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है।
उत्तर - संसद को 1
प्रश्न 96- 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने के लिए कौन उत्तरदायी है ।
उत्तर - सरदार पटेल ।
प्रश्न 97- भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ।
उत्तर - 1956 ई. ।
प्रश्न 98- भाषायी आधार पर भारत का प्रथम राज्य कौन सा गठित किया गया ।
उत्तर - आंध्रप्रदेश ।
प्रश्न 99- राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया ।
उत्तर - 1953 ई. ।
प्रश्न 100- नए राज्य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है।
उत्तर - संसद को 1
प्रश्न 101- संविधान लागू होने के पश्चात कौन सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था ।
उत्तर - सिक्किम ।
प्रश्न 102- किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का सहराज्य बनाया गया ।
उत्तर - 35वें संशोधन द्वारा ।
प्रश्न 103- हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब मिला ।
उत्तर - 1971 में ।
प्रश्न 104- सिक्किम को राज्य का दर्जा कब दिया गया ।
उत्तर - 1975 में ।
प्रश्न 105- राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ ।
उत्तर - 1956 में ।
प्रश्न 106- रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्व में मंत्रालय का गठन किया गया ।
उत्तर - सरदार पटेल के नेतृत्व में ।
प्रश्न 107- राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ।
उत्तर - फजल अली ।
प्रश्न 108- नागालैंड को अलग राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ ।
उत्तर - 1 दिसम्बर 1963 में ।
प्रश्न 109- राज्यों का निर्माण किस अनुच्छेद के अंतर्गत होता है।
उत्तर - अनुच्छेद - 3 ।
प्रश्न 110- भारतीय संघ में 28 वां राज्य कौन सा बना ।
उत्तर - झारखंड ।
प्रश्न 111- मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता दी गई ।
उत्तर - संयुक्त्ा राज्य अमेरिका ।
प्रश्न 112- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा ।
उत्तर - भाग - 3 ।
प्रश्न 113- भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है।
उत्तर - मूल संविधान का हिस्सा ।
प्रश्न 114- मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है।
उत्तर - राष्ट्रपति ।
प्रश्न 115- मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है।
उत्तर - सर्वोच्च न्यायालय को ।
प्रश्न 116- भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में है।
उत्तर - अनुच्छेद - 17 ।
प्रश्न 117- मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है।
उत्तर - व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चिता करना ।
प्रश्न 118- स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है।
उत्तर - अनुच्छेद - 19 - 22 ।
प्रश्न 119- सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है।
उत्तर - अनुच्छेद - 19 (a) !
प्रश्न 120- शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है।
उत्तर - अनुच्छेद - 21 (a) ।
दोस्तों आप को हमारी POST अच्छी तो SHARE करे | आप के सुझाव हमें COMMENT के जरिये दे | हम आप के सुझाव के स्वागत करते है |
Comments
Post a Comment