International Organization and their headquarters
अन्तराष्ट्रीय संग़ठन व उनके मुख्यालय नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो GK Tricks बताने जा रहे है उसके द्वारा आप अन्तराष्ट्रीय संग़ठन ( International Organization ) के मुख्यालयों को आसानी से याद रख पाऐंगे ! दोस्तो इस टापिक से संबंधित एक न एक Question , Exam में आता रहता है तो आप इन ट्रिक्स को अच्छे से याद कर लीजियेगा ! अन्तराष्ट्रीय संग़ठन जिनका मुख्यालय विएना में है REAL GK Tricks – ” विएना मे पेट्रोल और परमाणु ऊर्जा से उद्योंगों का विकास होता है ” Explanation विएना – विएना में स्थित मुख्यालय पेट्रोल – पेट्रोलियम उत्पादक देशो का सँगठन (OPEC). परमाणु ऊर्जा – अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) उधोगों का विकाश – संयुक्त राष्ट्र औधोगिक विकास सन्गठन (UNIDO) NOTE – दोस्तो वियना में इसके अलावा व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि संगठन (CTBT) का मुख्यालय भी है ! आप इसे इस तरह याद रख सकते है ...