भारत के 7 पडौसी देशों के साथ सीमाओं की लंबाई हमारा देश भारत विश्व का सातवां बडा देश है , इसके स्थल सीमा की लंबाई 15200 KM है ! इसके तटीय भाग की लंबाई 7516 KM है , परंतु मुख्य भूमि के तटीय भाग की लंबाई 6100 KM है ! Trick – बचपन में MBA किया ब – बां ग्लादेश (4096 KM) च – ची न (3488 KM) प – पा किस्तान (3323 KM) न – ने पाल (1751 KM) M – M yanmar ( म्यांमार ) (1643 KM) B – B hutan ( भूटान ) (699 KM) A – A fghanistan ( अफनागिस्तान ) (106KM) तो दोस्तो आप देख सकते है कि सबसे ज्यादा सीमा बांग्लादेश से मिलती है , इसलिये बांग्लादेश 1st पर है इसी तरह अन्य देशों को घटते क्रम में बताया गया है ! तो अब आपको सातों देश घटते क्रम में याद हो गऐ होंगे !